सिनेमाघरों में अक्सर कई फिल्मों ने दर्शकों के दिलों को जीता है. बहुत बार बॉलीवुड की फिल्में अपने सितारों की वजह से हिट होती है तो कई बार फिल्म की कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचती है. फिर चाहे फिल्म बिग बजट वाली हो या फिर कम बजट वाली. कम बजट की कई फिल्में ऐसी हैं जो बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुकी हैं और ब्लॉकबास्टर साबित हुई हैं. ऐसी ही एक फिल्म रही है बधाई हो. जी हां, बधाई हो साल 2018 में आई थी.
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सीकरी, सान्या मल्होत्रा और शार्दुल राणा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म बधाई हो साल 2018 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म का निर्देशन अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा ने किया है. फिल्म बधाई हो को बनाने में कुल 29 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. फिर जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो बधाई हो ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे.
आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 221.44 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म बधाई हो में सबसे ज्यादा गजराज राव और नीना गुप्ता की एक्टिंग से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म में इन दोनों आयुष्मान खुराना के मां-बाप का रोल किया था. वहीं फिल्म बधाई हो में सुरेखा सीकरी के रोल की भी पसंद किया गया था. इस फिल्म के लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. इस फिल्म ने अपने नाम कुल दो नेशनल अवॉर्ड किए थे. इसके अलावा बधाई दो ने चार फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीते थे.
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर, लव और द जेरार्ड बटलर फैक्टर
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/TmyczMr
No comments:
Post a Comment