देशभर में आज से छठ पूजा का आगाज हो गया है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि छठ पूजा (Atishi On Chhath Puja) के लिए राजधानी में करीब 1000 छठ घाट तैयार किए गए हैं. घाटों को लेकर दिल्ली सरकार ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. कई जगह कच्चे तालाब और कई जगहों पर पक्के तालाब बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार छठ के मौके पर करीब 100 जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराने जा रही है. छठ पर्व पर छुट्टी और ड्राई डे घोषित करने को लेकर फ़ैसला अभी विचाराधीन है.
ये भी पढ़ें-छठ घाट पर छेड़खानी कर रहे 7 मनचलों को हरियाणा पुलिस ने दबोचा, सख्त हिदायत देकर छोड़ा
मनोज तिवारी पर आतिशी का पलटवार
यमुना की सफ़ाई और BJP के आरोपों पर मंत्री आतिशी ने कहा कि दुख की बात यह है कि जहां पर BJP की अपनी सरकारें हैं, उन जगहों पर ये लोग छठ का कोई आयोजन नहीं करवाते हैं. आतिशी ने कहा कि मनोज तिवारी ख़ुद पूर्वांचली हैं और वे जहां से आते हैं, वहां पर उनकी सरकार छठ का आयोजन नहीं करती है. मनोज तिवारी के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आप भी पूर्वांचली है, आइए लोगों के साथ मिलकर छठ मनाते हैं. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से क्या होगा.
'यमुना के पानी से हटाया जा रहा झाग'
आतिशी ने कहा कि अगर आप आरोप लगाना चाहते हैं, तो यह आरोप यूपी सरकार पर लगेगा. यमुना के पानी में झाग UP इरिगेशन से आ रहे पानी से होता है, लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार ने कभी यूपी सरकार पर आरोप नहीं लगाया. आतिशी ने कहा कि पानी से झाग हटाने को लेकर काम चल रहा है. दिल्ली की मंत्री ने कहा कि पानी से झाग हटाने को लेकर पहले भी बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थीं और इस बार भी नाव से छिड़काव किया जा रहा है. आतिशी ने यूपी सरकार और सिंचाई विभाग से अपील करते हुए कहा कि वह प्रदूषित पानी यमुना में न भेजें, इससे दिल्ली वालों का परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें-'केंद्र सरकार क्यों नहीं जारी कर रही गाइडलाइंस?'- छठ पूजा को लेकर BJP और AAP में तनातनी
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/5HMQyFL
No comments:
Post a Comment