Worlds Longest Car: सफेद रंग की ये कार दुनिया की सबसे लंबी कार है. ‘The American Dream' (द अमेरिकन ड्रीम) नाम की इस सुपर लिमोजीन कार की लंबाई 30.54 मीटर यानी 100 फीट और 1.50 इंच की है. एक रेगुलर कार औसतन 12 से 16 फीट लंबी होती है, जिसके मुकाबले ये कार कई गुना बड़ी है. इसमें दर्जनभर से अधिक चक्के लगे हैं और सुविधाएं किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. एक फाइव स्टार होटल की तरह कार में स्विमिंग पूल से लेकर गोल्फ कोर्स तक सब है. कार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.
यहां देखें वीडियो
इंस्टाग्राम पर subarna.mahanti.5 नाम के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में दुनिया की सबसे लंबी कार देखी जा सकती है. कार में सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. इस कार के अंदर एक डाइविंग बोर्ड के साथ एक स्विमिंग पूल, जकूजी, बाथटब और मिनी-गोल्फ कोर्स भी है. कार में 75 से ज्यादा लोग सवार हो सकते हैं. कार में एक हेलीपैड भी है. हेलीपैड कार में नीचे स्टील ब्रैकेट पर लगा है, जो पांच हजार पाउंड तक का वजन ढो सकता है.
सोशल मीडिया पर लोग जता रहे हैरानी
दुनिया की इस सबसे बड़ी कार की लंबाई छह होंडा सिटी सेडान से भी अधिक बड़ी है. सोशल मीडिया पर कार को देख लोग हैरान है. 2022 में बनकर तैयार हुई इस कार को सोशल मीडिया पर देख लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये कितनी खूबसूरत है.' दूसरे ने लिखा, 'क्या मैं इसे लखनऊ में चला सकता हूं.' तीसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'पार्किंग की जगह नहीं है मेरी बिल्डिंग में नहीं तो पांच-सात मंगा लेता.'
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/wAme0Qy
No comments:
Post a Comment