World Cup Final में हार के बाद रोहित शर्मा की बेटी का वीडियो हो रहा वायरल, बोलीं- He'll Laugh Again - Secret News Pro

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 24, 2023

World Cup Final में हार के बाद रोहित शर्मा की बेटी का वीडियो हो रहा वायरल, बोलीं- He'll Laugh Again

ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट की हार के बाद भारत की तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने की उम्मीदें धराशायी हो गईं. कैप्टन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल से पहले सभी 10 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में वो चूक गईं. इंडिया क्रिकेट टीम की हार के बाद फैंस के साथ ही खिलाड़ियों की उम्मीदें ही नहीं दिल भी टूट गया. हार के बाद कई खिलाड़ी मैदान पर ही रो पड़े. कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी मायूसी और निराशा छिपा नहीं पाए और उनके भी आंसू छलक पड़े. निराशा के इस दौर के बीच रोहित शर्मा की बेटी समायरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होता नजर रहा है, जिसमें वह पिता का हाल मीडिया के सामने बताती नजर आ रही हैं.

समायरा के जवाब ने जीत लिया दिल

समायरा का ये वीडियो एक साल पुराना है, लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ये एक बार फिर वायरल हो रहा है. वीडियो में मीडियाकर्मी और पैपाराजी समायरा से उनके पिता रोहित के बारे में पूछते हैं. इसके जवाब में समायरा कहती हैं कि, ‘वह एक कमरे में है, वह लगभग सकारात्मक है और एक महीने के भीतर वह फिर से हंसेंगे.' समायरा जिस मासूमियत से ये जवाब देती है, सोशल मीडिया पर लोग उसके कायल हो गए हैं.

यहां देखें वीडियो

फैंस में जगी उम्मीद

इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर कई सारे लोगों की तरफ से शेयर किया गया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स कमेंट कर समायरा को बेहद क्यूट और पॉजिटिव चाइल्ड बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया की सबसे क्यूट बच्ची.' दूसरे ने लिखा, 'बेहतरीन परवरिश है..ये ही आपकी है, लौट आओ बस.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'हम भी समायरा की तरह ये ही उम्मीद करते हैं.'



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/IY1ZQ9q

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages