दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की उम्र में है कितना फासला, जानें किसकी है ज्यादा नेटवर्थ - Secret News Pro

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 22, 2024

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की उम्र में है कितना फासला, जानें किसकी है ज्यादा नेटवर्थ

टीवी की दुनिया में शोएब इब्राहिम बड़ा नाम हैं. शोएब को असली पहचान शो ससुराल सिमर का से मिली थी. इस शो में प्रेम का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी. शोएब को इस शो में ही अपनी रियल लाइफ पत्नी दीपिका कक्कड़ मिली थीं. दीपिका और शोएब की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इस कपल ने अपने प्यार के लिए सारी हदें पार कर दी थीं. आज शोएब के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनकी और दीपिका की लव स्टोरी के बारे में ही नहीं बल्कि उम्र के फासले और दोनों की नेटवर्थ की डिटेल्स देने वाले हैं. 

फिल्मी है लव स्टोरी

दीपिका और शोएब की मुलाकात टीवी शो ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी. शो के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. शो में दोनों की केमिस्ट्री को भी बहुत पसंद किया जा रहा था. मगर दीपिका शो के दौरान शादीशुदा थीं. दीपिका और शोएब शो के दौरान एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे मगर इस कपल ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी हुई थी. दीपिका ने जब अपने पहले पति रौनक से तलाक ले लिया उसके कुछ महीनों बाद उन्होंने शोएब संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था.

प्यार के लिए पार की सारी हदें

इस कपल के लिए शादी करना भी आसान नहीं था. दीपिका ने इस रिश्ते के लिए अपना धर्म बदला था. उसके बाद दीपिका का नाम बदल गया और इस कपल ने निकाह किया. दीपिका और शोएब अपनी शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं. अब उनका बेटा रुहान भी है. दीपिका और शोएब इस समय पैरंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. शोएब अभी भी अपनी एक्टिंग का जादू लोगों पर चला रहे हैं. हाल ही में उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट किया था. इस शो के वो फर्स्ट रनरअप रहे थे. शोएब व्लॉग भी बनाते हैं जिसमें वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को बताते रहते हैं.

उम्र की बात करें तो दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त 1986 में हुआ. जबकि शोएब 20 जून 1987 में जन्मे हैं. इन दोनों का कम्बाइन्ड नेटवर्थ 67 से 68 करोड़ तक का बताया जाता है. खबरों के अनुसार, शोएब इब्राहिम का कुल नेटवर्थ 27 करोड़ है. जबकि दीपिका कक्कड़ का नेटवर्थ 40 से 41 करोड़ के बीच है. वहीं एक्ट्रेस टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. कुछ इंटरव्यू में शोएब ने खुद गर्व से कहा है कि उनकी पत्नी ने फाइनेंशियली उन्हें सपोर्ट किया था. जब उनके पास काम नहीं था. 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/gEaKik0

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages