Kalki 2898 AD Review in Hindi: पहला हाफ एवरेज, जिसमें प्रभास का मजाकिया किरदार देखने को मिला है. जबकि अमिताभ बच्चन का अश्वतथामा अवतार बहुत इंटरेस्टिंग है और एंट्री भी देखने लायक है. दीपिका पादुकोण ने भी पहले हाफ में ठीक ठाक काम किया है. फिल्म में वीएफएक्स औऱ टेक्नॉलॉजी पर खूब पैसा खर्च किया गया है. वहीं फिल्म के सीन्स मैड मैक्स और स्टार वॉर्स जैसी हॉलीवुड फिल्मों के सीन्स से इंसपायर्ड लगते हैं.
हॉलीवुड फ़िल्मों के सीन जस के तस उतार दिए गए हैं. एक सीन को देखकर तो तुरंत ही अवतार फिल्म के सीन ज़ेहन में घूम जाता है. डायरेक्टर नाग अश्विन ने ग़ज़ब की बहादुरी दिखाई, सीन हॉलीवुड फ़िल्मों से ही नहीं बॉलीवुड फ़िल्मों से भी कॉपी किए हैं. आपको पद्मावत की भी याद आ सकती है. विजय देवराकोंडा, राजामौली और दुलकर सलमान के केमिस्टों भी हैं. लेकिन अमिताभ बेजोड़ हैं.
रेटिंग: 2 स्टार
डायरेक्टर: नाग अश्विन
कलाकार: प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, अमिताभ बच्चन और कमल हासन
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/TyPNA1D
No comments:
Post a Comment