गणतंत्र दिवस पर अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा पर तोड़फोड़, पंजाब की घटना से गरमाई दिल्ली की राजनीति - Secret News Pro

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 27, 2025

गणतंत्र दिवस पर अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा पर तोड़फोड़, पंजाब की घटना से गरमाई दिल्ली की राजनीति

पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल में बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.यह घटना रविवार को उस समय की है जब देश गणतंत्र दिवस मना रहा था. दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना ने राजनीति को गरमा दिया है. इस घटना की राजनीतिक दलों ने निंदा की है. पंजाब में आंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की घटना ने दिल्ली की राजनीति को गरमा दिया. पंजाब में हुई घटना की गूंज दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुनाई दे रही है. 

पंजाब पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि अमृतसर पुलिस आयुक्तालय ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में एक व्यक्ति को एक लंबी स्टील की सीढ़ी का उपयोग करके हथौड़ा लेकर प्रतिमा पर चढ़ते और मूर्ति पर हथौड़े से हमला करते देखा जा सकता है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के प्रयास की सोमवार को निंदा की और कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली चुनाव के समय हुई इस घटना पर राजनीति तेज हो गई है. दिल्ली बीजेपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,''AAP-दा के पंजाब में बाबा साहब का अपमान.दलित समाज के इस अपमान के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जिम्मेदार हैं. जो सरकार बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं कर सकती, उससे दलित समाज की भलाई की उम्मीद भी कैसे की जा सकती है? दिल्ली में भी पिछले 10 वर्षों में अरविंद केजरीवाल ने दलित समाज का शोषण किया है. उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया.''

मायावती ने बोला आम आदमी पार्टी पर हमला

वहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा,''पूरा देश कल बाबा साहेब का संविधान लागू होने के ऐतिहासिक दिन पर 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा था. ऐसे में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा का अनादर करना खासकर आम आदमी पार्टी तथा उसकी सरकार के लिए बहुत शर्मिन्दगी की बात है.'' बसपा प्रमुख ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा है कि दिल्ली के मतदाता खासकर आप, कांग्रेस व भाजपा के दोहरे चाल-चरित्र से सबक लेते हुए केवल आम्बेडकरवादी पार्टी बसपा को ही वोट देकर मजबूत बनाएं.

दिल्ली कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से लिखा है, ''अमृतसर के हेरिटेज चौक पर कल गणतंत्र दिवस के दिन संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया किया, जो अति निंदनीय है. इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. यह घटना पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है.''

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिए कार्रवाई के निर्देश

वहीं घटना सामने आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को हुई घटना की सोमवार को निंदा की. उन्होंने  कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. मान ने एक्स पर लिखा कि घटना बेहद निंदनीय है और किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा.मान ने कहा, ''इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी. किसी को भी पंजाब का भाईचारा और एकता बाधित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.'' उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस घटना की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में माननीयों का 'गनतंत्र': प्रणव चैंपियन और विधायक उमेश कुमार की थाने में कटी रात



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/z6fqgxH

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages