Chinese New Year 2025: नए साल को पूरे विश्व में 1 जनवरी के दिन मनाया जाता है लेकिन ऐसे बहुत से देश और धर्म हैं जहां नववर्ष की शुरूआत अलग-अलग दिनों पर होती है. जिस तरह हिंदू नववर्ष की शुरूआत मार्च अंत में होगी उसी तरह चीनी नववर्ष की शुरूआत आज से हो चुकी है. इसे स्प्रिंग फेस्टिवल (Spring Festival) या लूनर न्यू ईयर भी कहा जाता है. चाइनीज न्यू ईयर के दिन चीनी लोग ऐसी बहुत सी चीजें या कहें काम करते हैं जिन्हें भाग्य का प्रतीक माना जाता है. इन कामों को घर में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए किया जाता है. आप भी चाहे तो चीनी लोगों की ही तरह अच्छे भाग्य (Good Luck) के लिए इन कामों को कर सकते हैं.
क्या रोजाना काजल लगाने से हो जाते हैं डार्क सर्कल्स, डर्मेटोलॉजिस्ट ने दिया जवाब
अच्छे भाग्य के लिए चीनी लोग नववर्ष पर करते हैं ये काम
घर की सफाई करना
नववर्ष से पहले चीनी लोग अपने घर की अच्छे से सफाई करते हैं. घर से कचरा निकालने को घर से नकारात्मकता निकालने जैसा माना जाता है. कहते हैं घर साफ-सुथरा रहता है तो घर में सकारात्मकता भी बनी रहती है. ऐसे में नववर्ष से पहले सफाई करना अच्छा माना जाता है.
घर की सजावट करना
दीवाली पर हम सभी अपने घर को सजाते हैं, इसी तरह चीनी लोग नववर्ष के मौके पर अपने घर की सजावट (Decoration) करते हैं. घर को सजाना शुभ माना जाता है. इस मौसम में जब पेड़ों पर पत्ते लहराते हैं और फूल खिलते हैं तो इसे गुड लक का प्रतीक माना जाता है.
नए कपड़े पहनना
नए कपड़े वो भी लाल रंग के कपड़े पहनना नए साल की शुरूआत में खुशहाली और समृद्धि को अट्रैक्ट करने वाला माना जाता है. इस दिन चीनी लोग काले और सिर्फ सफेद कपड़े पहनना अवॉइड करते हैं और लाल रंग के कपड़े चुनते हैं.
पूरे परिवार के साथ खाना-पीना
नववर्ष मनाने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर खाया-पिया जाता है. अपने करीबी रिश्तेदारों को घर बुलाया जाता है और पारंपरिक खाना तैयार किया जाता है. इस दिन कोशिश की जाती है कि किसी तरह की नकारात्मक बातें ना की जाएं और सिर्फ हंसी-ठिठोली का ही सहारा लिया जाए.
पूर्वजों को किया जाता है याद
इस दिन पूर्वजों को याद करना चीनी परंपरा (Chinese Culture) का हिस्सा है. नए साल के मौके पर पूर्वजों को याद किया जाता है, उनके बारे में बातचीन की जाती है और उन्हें ट्रिब्यूट देकर दिन को पूरा किया जाता है.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/x3oRqJv
No comments:
Post a Comment