टूरिस्टों पर अचानक भड़क उठा गुस्से से तिलमिलाता हाथी, वीडियो देख निकल जाएंगी चीखें - Secret News Pro

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, February 2, 2025

टूरिस्टों पर अचानक भड़क उठा गुस्से से तिलमिलाता हाथी, वीडियो देख निकल जाएंगी चीखें

Hathi Ka Video: सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों वाइल्डलाइफ सफारी से जुड़ा एक चौंका देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन किसी की भी चीखें निकल जाएंगी. श्रीलंका के Wasgamuwa National Park में एक रोमांचक घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस वीडियो में एक साहसी सफारी गाइड (safari guide) को देखा जा सकता है, जो चार्जिंग (गुस्साए हुए) हाथी (elephant) को महज अपनी सूझबूझ से रोक देता है. यह घटना Imaal Nanayakkara द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई, जिसके बाद यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई.  

क्या है वीडियो में? (safari guide stops charging elephant)

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो हाथी सड़क पर चलते हुए सफारी वाहन के सामने आ रहे हैं, तभी अचानक उनमें से एक हाथी गुस्से में आकर वाहन की तरफ तेजी से दौड़ता है. स्थिति बेहद खतरनाक लग रही थी, लेकिन गाइड ने घबराने के बजाय अपनी समझदारी और अनुभव से हाथी को शांत कर दिया. वीडियो पोस्ट करते हुए Imaal ने लिखा, "ये पल सच में एड्रेनालिन रश जैसा था. जब हाथी ने हम पर हमला करने की सोची, तो हमारे गाइड ने अपनी विशेषज्ञता से सभी को सुरक्षित रखा. प्रकृति अद्भुत और खतरनाक दोनों हो सकती है, लेकिन यही इसे अविस्मरणीय बनाता है."

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर कैसे आया लोगों का रिएक्शन? (Elephant Attacks Tourists)

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इस गाइड की जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा, "इस गाइड ने वही किया जो करना जरूरी था. हाथी का हमला अचानक और बहुत करीब था. रिवर्स करने का भी समय नहीं था." एक अन्य यूजर ने कहा, "अधिकतर मामलों में यह निर्भर करता है कि आप जानवर के हमले पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं. इस गाइड को अच्छे से पता था कि चार्जिंग हाथी को कैसे संभालना है."  लोगों ने इस घटना को यह साबित करने वाला बताया कि प्रशिक्षित सफारी गाइड कितने महत्वपूर्ण होते हैं. 

Wasgamuwa National Park का महत्व (Wasgamuwa National Park viral video)

श्रीलंका का Wasgamuwa National Park अपने श्रीलंकाई हाथियों के बड़े झुंडों के लिए फेमस है. इसके अलावा, यह टोक मकाक (Toque Macaque) और पर्पल-फेस्ड लंगूर (Purple-Faced Langur) जैसे दुर्लभ प्रजातियों के लिए भी जाना जाता है, जो सिर्फ श्रीलंका में पाए जाते हैं. यह वीडियो न सिर्फ रोमांच से भरा था, बल्कि इसने यह भी दिखाया कि वन्यजीवों के साथ सही व्यवहार और अनुभव कितना ज़रूरी है.

ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, Audi-BMW के बराबर है कीमत

 
 


from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/8QScbvz

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages