खुद की शादी में दूल्हे ने किया हाहाकारी डांस, देख दुल्हन के भी उड़ गए होश, लोग बोले- नाच यह रहा है और शर्म मुझे आ रही है - Secret News Pro

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, February 6, 2025

खुद की शादी में दूल्हे ने किया हाहाकारी डांस, देख दुल्हन के भी उड़ गए होश, लोग बोले- नाच यह रहा है और शर्म मुझे आ रही है

शादी-बारात में डांस के तड़के के बिना सब अधूरा सा लगता है, लेकिन अपनी ही शादी में दूल्हे के नाचने को शर्मिंदगी बताया जाता है, जैसा कि हाल ही में देखने को मिल जहां दोस्तों के कहने पर दूल्हे का डांस करना ससुर जी को रास नहीं आया और गुस्से में आकर उन्होंने शादी ही कैंसिल कर दी. खैर जिसे समाज की परवाह नहीं, वो दूल्हा अपनी शादी में भी जमकर धूम मचाता है. विंटर वेडिंग सीजन से सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो वायरल होना अभी भी जारी है. अब इस कड़ी में दो बड़े ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियो में दूल्हा जमाने की फिक्र ना करते हुए अपनी ही बारात में ब्रेकडांस करता दिख रहा है. इतना ही नहीं दूल्हे राजा ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में भी स्टेज पर बैठी अपनी दुल्हन के सामने रोमांटिक सॉन्ग पर शानदार परफॉर्मेंस दी है. वहीं, अब इंटरनेट पर कुछ लोग इस मनमौजी दूल्हे को ट्रोल कर रहे हैं और लाइक करने वाले रेड हार्ट इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

खुद की शादी में दूल्हा बना डांसर  (Groom Dances in own Baraat)

बता दें, पहले वीडियो में यह मनमौजी दूल्हा सूट-बूट और सेहरा पहने अपनी ही बारात में बारातियों संग जमकर डांस कर रहा है. दूल्हा ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान की फिल्म 'मैं प्रेम की दिवानी हूं' के सॉन्ग 'संजना आई लव यू' पर फैल-फैल कर नाच रहा है. वहीं, इसके बाद वायरल हुए वेडिंग रिसेप्शन के वीडियो ने गजब ही ढा दिया. इस वीडियो में तो दूल्हे 'राजा' रोमांटिक नजर आए. देखा जा सकता है कि, स्टेज पर ही दूल्हा अपनी ही दुल्हन के सामने ही विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के चार्टबस्टर सॉन्ग 'तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा' पर रोमांटिक अंदाज में डांस से महफिल लूट ली. अब दूल्हे राजा के इन वीडियो पर लोगों के क्या रिएक्शन आइए देखते हैं.

दूल्हे का डांस देख मुस्कुराई दुल्हन (Groom Dance Video Viral)

दूल्हे राजा के इस डांस वीडियो पर अब लोग उसे ट्रोल करने के साथ-साथ मजेदार कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं. बारात में दूल्हे के डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'नाच यह रहा है और शर्म मुझे आ रही है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'सालियों के बीच इंप्रेशन जमाते जीजा जी'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'लगता है यह दुल्हा भूल गया है कि यह अपनी शादी में आया है'. वहीं, वेडिंग रिसेप्शन वाले वीडियो में दूल्हे के रोमांटिक डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'वाह भाई मौज कर दी'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाभी तो भाई का डांस एन्जॉय कर रही है'. वीडियो में देखेंगे कि पीछे कपल चेयर पर बैठी दुल्हन अपने दूल्हे का डांस देख मुस्कुरा रही है.

ये भी पढ़ें:-भारत में इस मछली पर है बैन



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/uD9UT83

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages